विपक्षी एकता का हिस्सा बनेंगी मायावती लेकिन एक ही शर्त पर! खुद बीएसपी प्रवक्ता से जानिए

मयंक गौड़

• 09:16 AM • 29 Sep 2022

UP Poltical News: ये बात खूब प्रचलित है कि ‘दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है’, मसलन जिस भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में…

UPTAK
follow google news

UP Poltical News: ये बात खूब प्रचलित है कि ‘दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है’, मसलन जिस भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनी होती है, वह यूपी में अपना पूरा जोर लगा देती है. इसकी मिसाल खुद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी से हासिल हुई ताकत ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यही कारण है कि सबकी नजर यूपी पर रहती है. अभी बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इस खबर ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं थीं. मगर इन सब हलचलों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati News) देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी नेता हैं और संयुक्त विपक्ष को उन्हें अपना चेहरा बना लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा,

“बसपा 2024 का चुनाव पूरी तैयारी, पूरी मजबूती के साथ सभी लोगों को साथ में लेकर लड़ेगी. इन फिरकापरस्त ताकतों को हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. अगर विपक्ष बहन मायावती के साथ आना चाहे, तो स्वागत है.”

धर्मवीर चौधरी

‘विपक्ष अगर बहनजी को पीएम पद का चेहरा बनाना चाहे तो वो उसके लिए तैयार हैं?’ इसके जवाब में धर्मवीर चौधरी ने कहा, “हां हम बिलकुल स्वागत करेंगे. बहन जी अखिलेश यादव ही नहीं आज की डेट में मोदी से भी बड़ी नेता हैं. उत्तर प्रदेश से दिल्ली का रास्ता तय होता है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही बनते आए हैं. तो ये विपक्ष के लिए एक मौका है वो बहन कुमारी मायावती जी को संयुक्त गठबंधन का प्रत्याशी घोषित करें और फिर देखिए की इन फिरकापरस्त ताकतों को हम कितनी जल्दी और आसानी से हरा पाएंगे.”

‘क्या 2024 के चुनाव में सपा-बसपा एक मंच पर आ सकते हैं?’ इस पर चौधरी ने कहा, “बहनजी ने बड़ा दिल दिखाते हुए सपा से गठबंधन किया था…लेकिन अखिलेश यादव जी कहीं उसमें पीछे रह गए और हमने अपनी पूरी ताकत लगाई लेकिन उनके परंपरागत वोट उनको कहीं नहीं मिले. आज की डेट में वह आजमगढ़ और रामपुर सीट हार गए हैं.”

धर्मवीर चौधरी ने कहा, “अगर अखिलेश यादव बहन मायवती को सच्चे मन से नेता मानें और गठबंधन मानें तो हम उनका साथ देने और लेने के लिए बिलकुल तैयार हैं.”

बसपा प्रवक्ता ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि 2024 के चुनाव में सारे दल नीले झंडे के नीचे आएंगे और सब नीले झंडे के नीचे आएं. बहन मायावती जी को प्रोजेक्ट करें, तो निश्चित ही भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी.”

BSP सुप्रीमो मायावती का अखिलेश पर तंज, कहा- ‘सरकार के खिलाफ सपा दिख रही कमजोर’

    follow whatsapp