रात भर सो नहीं पाया…संसद में बिधुड़ी की आपत्तिजनक बातों से आहत दानिश अली अब ये करेंगे

यूपी तक

• 01:05 PM • 22 Sep 2023

अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बवाल मच गया है.…

UPTAK
follow google news

अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बवाल मच गया है. तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, दानिश अली ने अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर स्पीकर कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह सदन (लोकसभा) को छोड़ने पर विचार करेंगे.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए दानिश अली ने कहा,

“मैं सुबह से इंतजार कर रहा था स्पीकर साहब से मिलने का. वह हाउस में उपल्बध नहीं हुए. मुझे उम्मीद है कि आदरणीय स्पीकर साहब कल की घटना का संज्ञान लेते हुए जो उचित कार्रवाई होगी, वो करेंगे. मैंने नोटिस दिया है, क्योंकि सब चीज रिकॉर्ड पर हैं.”

उन्होंने कहा, “यह पहली बार हुआ है कि एक चुने हुए सांसद के खिलाफ इतनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है. क्या आरएसएस की शाखाओं में, क्या पीएम नरेंद्र मोदी के नए भारत की प्रयोगशाला में कैडर को यही पढ़ाया जाता है.”

उन्होंने आगे कहा,

“रूह कांप जाती है वो अल्फाज सुनकर. मैं रात भर सो नहीं पाया, दिमाग की नस फटने को तैयार थी मेरी. मैं इंतजार कर रहा हूं कि करूं तो करूं क्या. जब मेरे जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति आज इस देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी?”

बीएसपी सांसद ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा, क्योंकि ये सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.”

दानिश अली ने पूछा कि क्या हम इसलिए चुनकर आते हैं? क्या देश को आजादी इसलिए दिलाई गई थी? क्या हमारे पुरखों ने कुर्बानियां इसलिए दी थी?

आखिर लोकसभा में क्या हुआ?

बता दें कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 के मुद्दे पर बोल रहे थे. इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली ने कोई बात कही. दानिश अली की टिप्पणी सुनते ही रमेश बिधूड़ी भकड़ गए और अपना आपा खो बैठे.

इस दौरान भाजपा सांसद ने दानिश अली को सदन के अंदर ही ऐसा काफी कुछ कह डाला जिसे सुन वहां बैठा हर कोई चौंक गया. भाजपा सांसद ने दानिश अली को लेकर कई विवादित, असभ्य और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया.

दानिश अली ने स्पीकर को लिखा लेटर

दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के सांसद खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया.

अली ने लेटर में कहा है कि वह भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं. दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो.

शब्दों को कार्यवाही से निकालने का आदेश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी से नाराजगी जताई है. लोकसभा स्पीकर ने भाजपा सांसद को चेतावनी भी दी है. बता दें कि लोकसभा स्पीकर ने उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया है.

    follow whatsapp