यूपी उपचुनाव से पहले लखनऊ में BSP की बड़ी बैठक, आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं मायावती

कुमार अभिषेक

27 Aug 2024 (अपडेटेड: 27 Aug 2024, 11:00 AM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को सूबे की राजनीति में एक काफी हलचल देखते को मिल रही है.

aakash anand and mayawati

aakash anand and mayawati

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को सूबे की राजनीति में एक काफी हलचल देखते को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले इस उपचुनाव को यूपी चुनाव 2027 का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. एक तरफ सपा और भाजपा ने इसके लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पार्टी की कुंद हो चुकी धार को तेज करने में जुट गईं हैं. वहीं उपचुनाव के तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को मायावती ने लखनऊ में बड़ी बैठक करने जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें...

बसपा की बड़ी बैठक

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में आज होने वाली बीएसपी की विशेष बैठक में मायावती को फिर से बीएसपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. आपको बता दें कि बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हर 5 साल में अध्यक्ष का चुनाव होता है. मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जाती रही हैं. अध्यक्ष चुने जाने के बाद मायावती आज देशभर से आए चुनिंदा पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का कद भी बढ़ सकता है.

आकाश आनंद का बढ़ सकता है कद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी. बैठक से पहले एक पोस्ट के माध्याम से बसपा सुप्रीमो पहले ही दावा कर चुकी हैं कि उनका अभी राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि मायावती एक बार फिर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जा सकती हैं.  वहीं इस बैठक में आकाश आनंद को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. आकाश आनंद पहले से ही मायावती के बाद बसपा के दूसरे सबसे बड़े नेता है. वो बसपा के कोआर्डिनेटर होने के साथ-साथ मायावती के उत्तराधिकारी भी है. इसलिए मायावती अब अपने कंधों से कुछ जिम्मेदारियों को कम करना चाहती है. वहीं जानकारी मुताबिक बसपा की विशेष बैठक में उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

    follow whatsapp