महर्षि कश्यप-निषादराज की जयंती मना सपा लगा रही BJP-BSP के वोट बैंक में सेंध, जानें रणनीति

आशीष श्रीवास्तव

• 07:32 AM • 06 Apr 2023

UP Politics: जैसे-जैसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती जा रही है.…

UPTAK
follow google news

UP Politics: जैसे-जैसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती जा रही है. उत्तर प्रदेश की सियासत पिछले कुछ समय से गर्मा रही है. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपने वोट बैंक के किले मजबूत करने शुरू कर दिए हैं तो वहीं एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंध मारने के प्रयास भी जारी हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 17 मोस्ट बैकवर्ड जातियों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी पूरे सूबे में महर्षि कश्यप और निषादराज भगवान  की जयंती मना रही है. सपा का मकसद भाजपा और बसपा के वोट बैंक में सेंध मारना है. समाजवादी पार्टी भाजपा को इन जातियों का दुश्मन बता रही है तो वहीं भाजपा भी सपा पर समाज को गुमराह करने का आरोप लगा रही है.

17 मोस्ट बैकवर्ड क्लास की जातियों को लेकर अक्सर होता है सियासी घमासान

दरअसल उत्तर प्रदेश में अक्सर 17 मोस्ट बैकवर्ड क्लास की जातियों को लेकर सियासी घमासान मचा रहता है. इन सभी जातियों को शेड्यूल कास्ट में दर्ज किए जाने की बात की जाती रही है. इस जातियों में राजभर, निषाद ,कश्यप, मल्हा ,कुम्हार, केवट, बिंद आदि 17 जातीय शामिल है.

अंबेडकर जयंती पर दलितों को गेस्‍ट हाउस कांड के बारे में बताने का अभियान शुरू करेगी बीजेपी

जयंती के सहारे वोट पर नजर

बता दें कि अब सपा ने इन जातियों को अपने पाले में करने के लिए नया तरीका निकाला है. बता दें कि सपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष राजपाल कश्यप के निर्देश पर सपा ने पूरे प्रदेश में 5 अप्रैल यानी आज महर्षि कश्यप और निषादराज भगवान की जयंती मनाई. इस दौरान पूरे प्रदेश में सपा दफ्तरों में जयंती आयोजन आयोजित किए गए.

इस दौरान सपा ओबीसी प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निषादराज और महर्षि कश्यप की जयंती यानी 5 अप्रैल को दिए जाने वाला अवकाश को भी खत्म कर दिया है. मगर ऐसी जातियों के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है.

भाजपा ने किया पलटवार

सपा के इस हमले का भाजपा ने भी पलटवार किया है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार थी, तब उन्होंने क्यों नहीं निषाद समाज के लिए काम किया. सपा ने भगवान निषाद के लिए कुछ भी नहीं किया. अब जब अखिलेश यादव हार गए हैं तो तो निषाद राज का जन्मदिन और निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. दरअसल अखिलेश और सपा समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

जातिवादी द्वेष और ‘अनर्गल मुद्दों’ की राजनीति करने वाली सपा से सावधान रहें: मायावती

भाजपा करवा रही मंदिर और मूर्ति का निर्माण

संजय निषाद ने आगे कहा कि समाज के लिए जितना काम भाजपा की सरकार ने किया है, उतना किसी और ने नहीं किया. हमारी सरकार लगातार निषाद समाज के लिए काम कर रही है और अब आरक्षण देने जा रही है. भाजपा की सरकार भगवान निषाद का एक बहुत बड़ा मंदिर और मूर्ति भी बनवा रही है.

राजभर ने भी सपा पर लगाए आरोप

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इन 17 जातियों को फुटबॉल समझती है. सपा इन सभी का फुटबॉल की तरह इस्तेमाल करती है. आज जब अखिलेश यादव सत्ता में नहीं हैं तो उन्हें यह जतियां याद आ रही हैं.

    follow whatsapp