हरियाणा में यूपी जैसा कमाल नहीं पाए कर चंद्रशेखर आजाद, 20 सीटों पर लड़ा चुनाव और ऐसा आया रिजल्ट

रजत कुमार

08 Oct 2024 (अपडेटेड: 08 Oct 2024, 05:16 PM)

Haryana Election Results 2024 :  इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को लगा है.

Chandrashekhar Azad

चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)

follow google news

Haryana Election Results 2024 : हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है. 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को लगा है. आजाद समाज पार्टी (ASP) के साथ गठबंधन करने के बावजूद, JJP अभी तक एक भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई है, जो दुष्यंत चौटाला के लिए बड़ी निराशा का कारण है.  चंद्रशेखर आजाद रावण और दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने खाता भी नहीं खोल पाए हैं. 

यह भी पढ़ें...

चंद्रशेखर का फ्लॉप शो

दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के परपौत्र हैं. अपने चाचा अभय चौटाला के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने इनेलो पार्टी छोड़कर JJP का गठन किया था. 2019 के चुनावों में JJP ने दस सीटें जीती थीं, जिसके बाद भाजपा के साथ गठबंधन कर दुष्यंत हरियाणा सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले JJP ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया था. वहीं इस चुनाव में  दलित वोटरों को आकर्षित करने के लिए दुष्यंत ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर JJP और 20 पर आजाद समाज पार्टी ने चुनाव लड़ा. लेकिन गठबंधन की ये रणनीति सफल नहीं हो सकी और अभी तक गठबंधन एक भी सीट पर बढ़त नहीं बना सका. 

    follow whatsapp