'कन्नौज में नवाब ब्रांड...' , मुजफ्फरनगर में सपा पर खूब बरसे सीएम योगी, कह दी ये बड़ी बात

यूपी तक

22 Aug 2024 (अपडेटेड: 22 Aug 2024, 07:25 PM)

Uttar Pradesh News:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

follow google news

Uttar Pradesh News:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां उन्होंने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. वहीं अपने संबोधन में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि, '2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी अब उत्तर प्रदेश में आज बेटियां सुरक्षित हैं, बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं.'

यह भी पढ़ें...

मुजफ्फरनगर की पहचान अब दंगे नहीं हैं

सीएम योगी ने मुजफ्फरनग में कार्यक्रम के संबोधन में पहले सबसे पहले किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को नमन किया. उन्होंने कहा कि, टयाद करिए यह वही मुजफ्फरनगर है जो पहले दंगों में जूझ रहा था.  आज दंगे नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास मिल रही है. 2 लाख नौजवानों को नौकरी देने का हमने लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत 23 को 24 को 25 अगस्त को पुलिस भर्ती करने जा रहे हैं. मैं आप सभी नौजवानों से कहूंगा इस भर्ती की प्रक्रिया में भाग लीजिए कोई माई का लाल आपकी योग्यता पर सवाल नही खड़ा कर सकता.ट

सपा पर बोला हमला

सीएम योगी ने कहा कि कहा कि, 'अयोध्या में बेटी के साथ अत्याचार हुआ, लखनऊ के अराजकतत्वों का सपा ने बचाव किया. पहले सपा सरकार में सिर्फ गुंडागर्दी थी, अब बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. जो ऐसा करेगा उसकी संपत्ति जप्त करेंगे और उस संपत्ति को गरीबों में बांटने का काम करेंगे.हम विकास और सुरक्षा का वादा लेकर आए हैं. समाजवादी पार्टी का मोरल वही है जो पहले मुजफ्फरनगर और अब कन्नौज में देखा. बेटी भी सुरक्षित रहेगी और व्यापारी का सम्मान भी सुरक्षित रहेगा कोई आंच नहीं आने दी जाएगी.' रेप की घटनाओं का जिक्र कर सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी का मॉडल वही है, जो आपने कन्नौज में 'नवाब ब्रांड' देखा है 

    follow whatsapp