यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल में अखिलेश को घेरने की पूरी कोशिश की है. योगी आदित्यनाथ ने करहल की जनसभा में बीजेपी कैंडिडेट एसपी सिंह बघेल को वोट करने की अपील की है. सीएम योगी के संबोधन की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने लगातार लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोटिंग को लेकर डरने की जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यूपी की सबसे हॉट सीटों में एक करहल विधानसभा की भी सीट है. पिछले दिनों बीजेपी कैंडिडेट एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया था कि करहल में उनके काफिले पर हमला हुआ. इसके बाद केंद्र सरकार ने एसपी सिंह बघेल की सुरक्षा में इजाफा किया था.
सीएम योगी ने शुक्रवार की जनसभा में कहा कि, ‘डरिए मत बेझिझक अपना वोट बीजेपी को दीजिए, घबराने की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में एक जगह का गुंडा दूसरे जगह जाने की स्थिति में नहीं है. कुछ जगह जेल से बेल लेकर निकले हैं और रेंग रहे हैं. इनका रेंगना 10 मार्च के बाद बंद हो जाएगा. सैफई खानदान के लिए अपना कुनबा ही प्रदेश होगा लेकिन मेरे लिए पूरा प्रदेश ही परिवार है. हम एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में बुल्डोजर की स्टियरिंग लेकर घूमेंगे. जितने धमकीबाज हैं, 10 मार्च के बाद गले में पट्टी लगाकर घूमते नजर आएंगे.
सीएम योगी ने एक बार फिर परिवारवाद को लेकर अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. योगी ने कहा, ‘सैफई खानदान कभी नहीं चाहता था कि किसी और का विकास हो. हरिओम यादव को एसपी ने बिना वजह निकाल दिया. बीजेपी ने तब समर्थन किया. हरिओम यादव ने मुझसे कहा कि सैफई खानदान चाहता ही नहीं कि कोई जनाधार वाला यादव उनके साथ रहे. नौजवानों के लिए नौकरी निकलती थी और चाचा-भतीजा पैसा वसूलने के लिए निकल जाते थे.’
योगी के भाषण की मुख्य बातें
‘करहल को मथुरा वृंदावन बनाने का काम एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में होगा.’
‘समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा था कि वैक्सीन नहीं लेंगे. अगर वैक्सीन नहीं लेते तो कोरोना महामारी हमें छोड़ती क्या. ये व्यक्ति हमारी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था. उस समय समाजवादी पार्टी ने कहा था कि ये मोदी वैक्सीन है, ये बीजेपी वैक्सीन है. तो वोट भी बीजेपी को देना है.’
सीएम योगी के पूरे भाषण को ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
ADVERTISEMENT