आजमगढ़-रामपुर में मिली जीत तो CM योगी ने वहां के लिए दिया खास तोहफा, विस्तार से जानें

उत्तर प्रदेश में 23 जून को रामपुर और आजमगढ़ (Rampur-Azamgarh By-election) में हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार, 26 जून को घोषित किए गए. बता दें…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में 23 जून को रामपुर और आजमगढ़ (Rampur-Azamgarh By-election) में हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार, 26 जून को घोषित किए गए. बता दें कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के दोनों ‘किलों’ पर भगवा लहरा दिया. रामपुर में घनश्याम लोधी तो आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जीत हुई. अब बीजेपी को रामपुर और आजमगढ़ में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद सीएम योगी ने दोनों जिलों के लिए खास तोहफा दिया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मंगलवार को एक मीटिंग के दौरान सीएम ने निर्देश देते हुए कहा,

“आजमगढ़ का हरिहरपुर संगीत साधकों की पुरातन स्थली है. संगीत जगत के लब्ध प्रतिष्ठ लोगों से परामर्श कर उनकी मंशानुरूप यहां कला-संगीत साधकों के हित में आवश्यक प्रस्ताव तैयार किया जाए.”

योगी आदित्यनाथ

इसके अलावा रामपुर जिले के लिए सीएम योगी ने बिलासपुर चीनी मिल के सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है.

खास बात यह है कि रामपुर में बीजेपी को 42 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल हुई. इसमें अकेले बिलासपुर से 34 हजार वोट का मार्जिन था. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी ने बिलासपुर के लोगों को तोहफा पहले दिया है.

आपको बता दें आजमगढ़ की सदर सीट के लोगों ने सबसे ज्यादा वोट निरहुआ को दिए. पांचों विधानसभा में सबसे ज्यादा 74976 वोट इसी सीट से निरहुआ को मिले.

आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विधायक बनने के बाद उनके इस्तीफे से रिक्त हुई क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

आजमगढ़ में बसपा ने त्रिकोणीय लड़ाई बनाई, लेकिन वह रामपुर में चुनाव मैदान में नहीं उतरी. रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा के आसिम राजा को 42,192 मतों के अंतर से हराया.

आजमगढ़ में भोजपुरी गायक और अभिनेता भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ आठ हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.

निर्वाचन आयोग के अनुसार रामपुर में घनश्याम लोधी को कुल 3,67,397 वोट मिले जबकि आसिम राजा को 3,25,205 वोट मिले.

वहीं, आजमगढ़ में निरहुआ को 3,12,768 मत मिले, जबकि धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 मत मिले. कड़े मुकाबले में बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भी 266210 मत हासिल किए.

इसके बाद सीएम योगी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, “जनता ने इस विजयश्री के माध्यम से उत्तर प्रदेश में 2024 की विजयश्री के लिए दूरगामी संदेश भी दिया है. आज की विजय ने यह संदेश बहुत स्पष्ट रूप से सभी के सामने प्रस्तुत किया है कि 2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ 80 में से 80 सीट पर विजय श्री की ओर अग्रसर हो रही है.”

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp