अब तो जिसे खुद पर शक होगा, वही अयोध्या में राममंदिर निर्माण पर संदेह करेगा: CM योगी

यूपी तक

• 09:47 AM • 01 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, ”आपको याद होगा, 2017 में हम आए, रामलीला का मंचन करना था, दुनिया के अलग-अलग देशों से रामलीला मंचन करने वालों को बुलाया गया. दुनिया में इंडोनेशिया सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश है, वहां से भी लोग आए, उसमें जितने भी पात्र थे, वो सभी मुस्लिम थे.”

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा, ”राम तो हम सबके पूर्वज हैं, इसीलिए हम सब रामायण से जुड़े हुए हैं, आज विश्व भी अयोध्या से जुड़ने पर गर्व महसूस करता है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

अयोध्या में रामजन्म भूमि को अपवित्र करने का काम मोहम्मद गोरी के आने से पहले ही हो गया था. समय-समय पर हमले होते रहे. हमारे भाव और भावनाओं को कुंद करने का काम होता रहा, लेकिन अयोध्या कभी चुप नहीं बैठी क्योंकि राम ने न कभी अन्याय किया न सहा.

सीएम योगी आदित्यनाथ

जो अत्याचार करते थे उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अयोध्या हमेशा खड़ी रही. जब सब एक साथ खड़े हुए, एक अद्भुत संयोग बना तो प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”अब तो जिसे खुद पर शक होगा, वहीं अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण पर संदेह करेगा.” उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व श्रीलंका के राजदूत यहां पर अशोक वाटिका की शिला को लेकर के आए थे, राम मंदिर के निर्माण के लिए, उसे दान करने के लिए, दुनिया आज आपके साथ जुड़ रही है, दुनिया आज अयोध्या के साथ मानवीयता संबध स्थापित कर रही है.

महाभारत को लेकर सीएम योगी ने कहा, ”महाभारत जैसा महाग्रंथ कहीं नहीं होगा. महाभारत में सब कुछ निहित है, जो हमारे वेदों में हैं, जो हमारे पुराणों में हैं. एक साजिश हुई थी कि महाभारत जैसे ग्रंथों को लोग अपने घरों में न रखें.”

उन्होंने कहा कि महाभारत ग्रंथ का रूप श्रीमदभगवत गीता भी है जिसे देश में राष्ट्रीय ग्रंथ माना जाता है, हमारे न्यायालयों में उसे साक्षी माना जाता है.

    follow whatsapp