CM योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, मायावती बोलीं- सरकार का 100 दिन का कार्यकाल निराशाजनक

यूपी तक

• 10:04 AM • 05 Jul 2022

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती (Mayawati) ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

बसपा नेता ने ट्वीट कर कहा,

“यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्मों में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक है.”

मायावती

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में किए गए कार्यों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया था.

मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर यहां संवाददाता सम्मेलन में अपनी इस शुरुआती कार्य अवधि का ब्यौरा पेश करते हुए कहा था कि यह शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे. सरकार ने ‘जो कहा सो किया’ के इस परंपरागत अभियान को आगे बढ़ाते हुए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा काम किया है.

नुपूर शर्मा पर SC की टिप्पणी पर मायावती बोलीं- सांप्रदायिकता की राजनीति करने वालों को सबक

    follow whatsapp