Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी यूपी में मिशन 80 के तहत पार्टी संगठन को और मजबूत करने में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ भाजपा को रोकने के लिए अपनी रणनीति बना रही है. 2024 में सपा, कांग्रेस और रालोद जैसे बड़े राजनीतिक दल एक साथ दिख रहे हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ ने अभी सीट शेयरिंग कोई फॉर्म्युला तय नहीं किया है पर महराजगंज सीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने दावा ठोक दिया है.
ADVERTISEMENT
महाराजगंज सीट और चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया श्रीनेत?
हमारे सहयोगी चैनल न्यूज Tak के खास कार्यक्रम ‘मंच’ में शिरकत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश की राजनीति पर कई सवालों के जवाब दिए. वहीं जब कांग्रेस प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या उत्तर प्रदेश की महराजगंज लोकसभी सीट कांग्रेस के खाते में आ गई है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता पार्टी का किसके साथ गठबंधन होगा और कौन-कौन सी सीट पर कांग्रेस लड़ेगी पर महराजगंज सीट से मैंने अपनी दावेदारी जरूर ठोकी है.’
वहीं यूपी तक की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत से जब ये सवाल किया गया कि लोकसभा सांसदों के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ऐसा हाल होना क्या आपको कचौटता नहीं है? इसके जवाब में कंग्रेस नेता ने कहा कि, ‘ये बिल्कुल लगता है कि उत्तर प्रदेश में हमारा जो स्थान होना चाहिए वो नहीं है ये बात हमे परेशान करती है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हमने कई तरह की कोशिश की है यूपी में पार्टी को मजबूत करने की. पर ये भी एक सच है कि क्षेत्रीय पार्टी का दबदबा बढ़ा है. देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां ना भाजपा है और ना ही कांग्रेस वहां क्षेत्रीय पार्टियां ही हैं.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली की सीट जीती थी. यहां तक कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी अमेठी से चुनाव हार गए थे. 2019 के चुनाव में ही महारगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को अपना उम्मीदवार बनाया था पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. भाजपा के पंकज चौधरी इस सीट पर जीत हासिल की थी.
ADVERTISEMENT