UP News: रायबरेली में हुई दलित युवक की हत्या का मामला गरमा गया है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के फुरसतगंज से नसीराबाद के पिछवरियां गांव में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरेंगे और मृतक के गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि दलित युवक अर्जुन की हत्या 11 अगस्त के दिन हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENT
क्या है ये पूरा मामला?
आपको बता दें कि 11 अगस्त को भुआलपुर सिसनी निवासी अर्जुन सरोज को घर से बुलाने के बाद गोली मार दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इस मामले को लेकर भीम आर्मी खासा सक्रिय है. भीम आर्मी द्वारा इस घटना के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हाइवे भी जाम किया गया था.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन सिंह, अर्जुन यादव, अंशू यादव, हर्षित मिश्रा, फूलचंद्र और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में भीम आर्मी द्वारा लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है.
थप्पड़ का लिया था बदला
आपको बता दें कि मुख्य आरोपी नवीन सिंह ने पूछताछ में बताया था कि नागपंचमी के दिन मृतक अर्जुन सरोज ने उसे थप्पड़ मार दिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन को मार डाला.
ADVERTISEMENT