उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की वोटिंग से पहले बुधवार रात देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के कर्माजीतपुर गांव में एक पार्टी के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के समर्थक आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. बता दें कि इसके बाद दोनों तरफ से घायल हुए कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सदर विधानसभा क्षेत्र से जहां बीजेपी के प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं एसपी की तरफ से अजय कुमार सिंह पिंटू चुनाव लड़ रहे हैं.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को थाना गौरीबाजार के कर्माजीतपुर ग्राम प्रधान के एक करीबी के घर दावत चल रही थी, जहां बीजेपी के कुछ लोग शामिल थे. इसी दौरान एसपी के कुछ लोग चार गाड़ियों से पहुंचे और चुनाव में पैसा बांटने का आरोप लगाकर कथित तौर पर मारपीट करने लगे. बता दें कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया, “देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कर्माजीतपुर गांव में एक पार्टी में तथाकथित रूप से दो पक्षों के बीच में मारपीट की घटना हुई. इस दौरान कुछ लोगों को चोटे आईं. मौके का निरीक्षण मेरे और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया है. फोर्स लगा दी गई है और इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
UP चुनाव: छठे फेज में किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर? जानिए हर बड़ी बात
ADVERTISEMENT