अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने जाएंगी डिंपल यादव? ये जवाब देते हुए BJP पर भी बरस पड़ीं

पुष्पेंद्र सिंह

• 06:19 AM • 06 Jan 2024

राम मंदिर और भगवान श्रीराम को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है. इसी के साथ डिंपल ने भाजपा पर भी निशाना साधा है.

UPTAK
follow google news

Up Politics: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे विपक्षी सियासी दलों के बयान भी सामने आने लगे हैं. सवाल है कि क्या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), कांग्रेस (Congress) की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत विपक्षी नेता राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या जाएंगे? इसी बीच अब सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) का भी रिएक्शन सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

सपा सांसद डिंपल यादव ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. डिंपल ने भगवान श्रीराम पर बात करते हुए भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है. डिंपल यादव ने कहा है कि हम तो मन से भगवान राम जी के साथ हैं.

राम मंदिर और श्रीराम पर डिंपल यादव ने ये कहा

सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने राम मंदिर पर कहा, हम तो मन से भगवान श्रीराम के साथ हैं और हमने पहले भी बोला था कि हम सभी को भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना है. हमें श्रीराम के मार्ग पर चलना है.

इस दौरान डिंपल ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “जो राम-राम कर रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए कि जो भगवान राम के आदर्श हैं, जो भगवान राम के संस्कार हैं, वह लोग उनको अपने जीवन में उतार पाए हैं या नहीं”

अयोध्या राम मंदिर कब जाएंगी डिंपल यादव? 

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया था. सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो राम विरोधी थे, अब राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण पाने का इंतजार कर रहे हैं. सीएम योगी के इस बयान पर भी डिंपल यादव ने अपनी बात रखी है. 

डिंपल यादव ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है. जब भगवान बुलाते हैं, तब दरबार में जाया जाता है. ये बात तो सभी को पता है. हमारे हिंदू धर्म में यही बात कही गई है. जब बुलाबा लगता है तभी दरबार में पहुंचते है. ऐसे में जब भी हमारा बुलावा लगेगा, तब हम भी वहां पहुंच जाएंगे.

    follow whatsapp