शिवपाल ने बताया ऐसा फॉर्मूला जिससे जल्द हो जाएंगे लोकसभा चुनाव! जानें क्या कहा उन्होंने

सुधीर शर्मा

• 12:09 PM • 20 Dec 2023

लोकसभा और राज्यसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने के आरोप में निलंबित हुए 100 से अधिक सांसद मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शिवपाल यादव ने गठबंधन के लिए BSP के सामने रखी ये शर्त

शिवपाल यादव ने गठबंधन के लिए BSP के सामने रखी ये शर्त

follow google news

Shivpal Yadav News: लोकसभा और राज्यसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने के आरोप में निलंबित हुए 100 से अधिक सांसद मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिरोजाबाद जिले में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि सभी विपक्षी सांसद अपने पद से इस्तीफा दें और सरकार से दोबारा चुनाव कराने की मांग करें. शिवपाल ने तर्क दिया कि ऐसा करने से जब दोबारा चुनाव होंगे तो उसमें सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की हार होगी.

यह भी पढ़ें...

‘संसद पर हुए हमले को समाजवादी पार्टी कैसे देखती है?’ शिवपाल ने कहा, “विपक्ष के लोग वही तो मांग कर रहे थे जब संसद ही सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए था, गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए था. अगर सुरक्षा में चूक हुई है तो यह जवाब नहीं देंगे और जो सांसद मांग करेंगे उन्हें यह बाहर निकाल देंगे, निलंबित कर देंगे.”

‘इंडिया गठबंधन में से कुछ लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की बात कही है, इस पर आप क्या कहेंगे?’ सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा, “इस बारे में हमारी नेताओं से बात नहीं हुई है और इंडिया गठबंधन के लोग तय करेंगे कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा.”

शिवपाल जाएंगे राम मंदिर का दर्शन करने

पत्रकारों के सवाल ‘क्या आप राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे?’ के जवाब में शिवपाल ने कहा कि वह परिवार के साथ जाएंगे जरूर जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें चाहे राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता मिला या न मिले लेकिन वह मंदिर जरूर जाएंगे.

 

    follow whatsapp