Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच ओम प्रकाश राजभर को लेकर एक नया दावा किया गया है कि वह हाई स्कूल पास हैं. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि उनके धुर विरोधी और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के मऊ जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने किया है. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है, इसे आप खुद खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
पहले जानिए रामजीत राजभर ने क्या कहा?
यूपी Tak से बातचीत में रामजीत राजभर ने कहा कि उनके समाज में डॉक्टर, इंजिनियर, दारोगा सब लोग हैं, मगर ओम प्रकाश राजभार को ऐसा इसलिए नहीं लगता है क्योंकि वह हाई स्कूल फेल हैं. रामजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुभासपा चीफ राजभर समाज की उपेक्षा करने का काम कर रहे हैं. रामजीत ने दावा करते हुए कहा कि अगर बिना सिक्योरिटी के ओपी राजभर मऊ जिले में आ गए तो वह मंच से उन्हें धक्का देकर उन्हें उतार देंगे. शेयर किए गए इस लिंक को टैप कर देखिए कि रामजीत राजभर ने क्या कहा?
दअरसल, मऊ में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को तोड़कर महेंद्र राजभर द्वारा सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बनाई गई. इसी पार्टी के मऊ जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर हैं, जो ओपी राजभर को धमकी दे रहे हैं. इससे पहले वह ओपी राजभर की सांकेतिक तेरहवीं भी कर चुके हैं.
क्या सच में ओपी राजभर 10वीं फैल हैं?
रामजीत राजभर के दावे की यूपी तक ने हकीकत जानने की कोशिश की. इसके लिए हमने ओपी राजभर द्वारा दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के पन्ने पलटे. आपको बता दें कि जो चुनावी हलफनामा राजभर ने दाखिल किया है, उसे पढ़कर पता चलता है कि वह हाईस्कूल फेल नहीं हैं. राजभर के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन्होंने साल 1983 में वाराणसी के बलदेव डिग्री कॉलेज से स्नातक किया था.
फिलहाल, यूपी तक की पड़ताल में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के मऊ जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर का ओम प्रकाश राजभर को लेकर किया गया दावा कि वह हाईस्कूल फैल हैं, वह गलत पाया गया है.
ADVERTISEMENT