Ghosi Bypoll 2023 : उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले की घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर 5 सितंबर को हुए चुनाव के बाद अब परिणाम 8 सितंबर यानी शुक्रवार को आने हैं. उससे पहले सभी लोगों की निगाहें उपचुनाव के रिजल्ट पर टीकी हुई हैं. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि सपा बनाम भाजपा की लड़ाई में कौन बाजी मार रहा है. वहीं उपचुनाव के रिजल्ट के पहले यूपीतक ने राजपूत समाज के वोटरों के माध्यम से एग्जिट पोल सामने लाने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
राजपूत वोटर किसके साथ?
यूपीतक ने घोसी में रिजल्ट आने से पहले वहां के राजपूत वोटरों से बातचीत कर जानने की कोशिश कि सुधाकर सिंह या दारा सिंह चौहान में से कौन जीत रहा है. यूपीतक से बात करते हुए राजपूत समाज के बहुत से मतदाताओं ने अपने पत्ते नहीं खोला पर कुछ लोगों ने अपनी राय सामने रखी. यूपीतक से बात करते हुए वहां के स्थानीय निवासी राजू सिंह ने बताया कि, ‘उनके समाज के लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को वोट किया है और वहीं जीत रहे हैं.’ वहीं जनार्दन सिंह ने बताया कि, उन्होंने देश हित के लिए वोट किया है. पर उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया कि सपा, भाजपा में से किसे वोट किया.
वहीं घोसी के महुवार गांव के रहने वाले युवराज सिंह ने बताया कि, ‘उनके गांव के प्रधान के साथ सत्ता ने अच्छा व्यवहार नहीं किया गया है. उनके समाज के 80 प्रतिशत लोगों ने सुधाकर सिंह को वोट दिया है.’ उन्होंने आगे कहा कि सुधाकर सिंह ही घोसी उपचुनाव को जीत रहे हैं.
सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए 50 फीसद से अधिक मतदान हुआ. उपचुनाव में बीजेपी ने दारा पर ही दांव लगाया तो वहीं सपा ने पुराने समाजवादी सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर दारा सिंह चौहान 22 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीते थे. दारा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर सत्ताधारी बीजेपी का दामन थाम लिया था जिसके कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुआ.
ADVERTISEMENT