Ghosi Bypoll 2023 : उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है, जो शुक्रवार को खुलने वाली है. घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव का रिजल्ट कल आने वाला है. ये रिजल्ट आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है. वहीं इस उपचुनाव के रिजल्ट के पहले यूपीतक ने यादव वोटरों के माध्यम से एग्जिट पोल सामने लाने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT
सपा और भाजपा के बीच तगड़ी लड़ाई
बता दें कि घोसी की लड़ाई को सत्ताधारी बीजेपी हो या विपक्षी सपा, दोनों ही दलों ने नाक का सवाल बना लिया था. उपचुनाव में बीजेपी ने दारा पर ही दांव लगाया तो वहीं सपा ने पुराने समाजवादी सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया. चुनाव प्रचार में दोनों दलों ने अपने बड़े नेताओं को उतारा. वहीं मतदान के बाद अब सबकी निगाहें शुक्रवार को आने वाले रिजल्ट पर टिकी हुई है.
यादव वोटरों से कही ये बात
यूपीतक ने घोसी में वोटिंग खत्म होते ही वहां के यादव वोटरों से बातचीत कर जानने की कोशिश कि सुधाकर सिंह या दारा सिंह चौहान में से कौन जीत रहा है. यूपीतक को स्थानीय निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि, ‘यादव ही नहीं सभी जातियों ने सुधाकर सिंह को खुल कर वोट किया है और वो 50 से 60 हजार वोट से जीत रहे हैं.’ वहीं एक और वोटर हरिश्चचंद्र यादव ने यूपीतक से बात करते हुए कहा कि, ‘हम सभी लोग इंडिया गठबंधन के साथ हैं और यहां के आने वाले रिजल्ट से पूरे देश को एक मैसेज जाएगा इंडिया गठबंधन जीत रही है.’
यूपीतक से बात करते हुए वहां के लोगों ने स्थानीय बनाम बाहरी का भी मुद्दा उठाया. वहीं एक वोटर शिवानंद यादव ने कहा कि, ‘इंडिया गठबंधन यहां से जीत रही है. घोसी ने पहले दारा सिंह चौहान को जीताया था पर उन्होंने पार्टी बदलकर फिर से यहां चुनाव लड़ने आए हैं तो इसबार हमलोग उनके साथ नहीं हैं.’
ADVERTISEMENT