Ghosi By-election Result : इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है घोसी उपचुनाव के नतीजे के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 19वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है जिसमें समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान पर 25 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. अभी तक हुए मतगणना में सुधाकर सिंह को 74,946 वोट और दारा सिंह को 49,813 वोट मिले हैं. अभी 15 राउंड और मतगणना होना बाकी पर समाजवादी पार्टी को जीत की खुश्बू आने लगी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवापल यादव ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है.
ADVERTISEMENT
घोसी उपचुनाव की मतगणना के बीच सपा नेता शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवपाल यादव ने ट्वीट में लिखा कि, ‘समाजवदी पार्टी जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद.’ सपा नेता शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए अपनी और अपने भतीजे अखिलेश की फोटो शेयर कर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद लिखा है. बता दें कि घोसी उपचुनाव में सपा एक बड़ी लीड के साथ जीत की ओर बढ़ रही है. जीत की सुगबुगाहट के साथ शिवापाल यादव ने ये ट्वीट किया है.
चाचा-भतीजे की जोड़ी ने किया कमाल
गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिवपाल सिंह यादव ने 2022 के दिंसबर में मैनपुरी में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. चुनाव में सपा की भारी जीत के बाद उन्होंने सपा का झंडा थाम लिया था. सियासी गलियारों में अब ऐसी चर्चा है कि डिंपल के प्रचार में जिस प्रकार शिवपाल ने जी तोड़ मेहनत की थी, उससे खुश होकर अखिलेश ने पार्टी में राष्ट्रीय माहासचिव बनाया.
मैनपुरी उपचुनाव में मिटी थी दूरी
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के बीच नजदीकी होने के बाद शिवपाल ने सपा के ही निशान पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जसवंत नगर से विधायक बनने के बाद फिर से अखिलेश यादव से उनकी दूरी हो गई थी. मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव से अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव में चौथी बार मतभेद दूर कर एक हुए थे और तबसे चाचा-भतीजा के रिश्ते मजबूत हुए हैं.
ADVERTISEMENT