घोसी रिजल्ट live: सपा के सुधाकर और भाजपा के दारा सिंह के अलावा बाकी के कैंडिडेट्स को कितने वोट?

यूपी तक

08 Sep 2023 (अपडेटेड: 08 Sep 2023, 09:41 AM)

यूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक 3 राउंड के वोटों की गिनती जारी हो चुकी है और चौथे राउंड की…

UPTAK
follow google news

यूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक 3 राउंड के वोटों की गिनती जारी हो चुकी है और चौथे राउंड की मतगणना जारी है. अभी तक के रुझान में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान समेत अन्य 9 प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, सपा के सुधाकर सिंह को अभी तक 10334 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अभी तक 8342 वोट मिले हैं.

इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार को अभी तक 115 वोट, जन अधिकार पार्टी के अफरोज आलम को 110 वोट, निर्देलीय प्रवेंद सिंह को 102, निर्देलीय रमेश पांडेय को 86, जन राज्य पार्टी के सुनील चौहान को 66, पीस पार्टी के सनाउल्ला को 57, जनता क्रांति पार्टी के मुनी लाल चौहान को 56,आम आदमी पार्टी (समाजवादी) के राजकुमार चौहान. साथ ही नोटा को अभी तक 167 वोट मिले हैं.

देखिए मतगणना केंद्र से लाइव चुनाव परिणाम-

घोसी उपचुनाव में पड़े थे 2 लाख 17 हजार वोट

कुल 32 राउंड की गिनती होगी. इस उपचुनाव में कुल 2 लाख 17 हजार वोट पड़े हैं. मतणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए कुल 19 टीमें लगाई गई हैं. बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में 50.30 फीसदी मतदान हुआ था.

    follow whatsapp