यूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक 3 राउंड के वोटों की गिनती जारी हो चुकी है और चौथे राउंड की मतगणना जारी है. अभी तक के रुझान में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान समेत अन्य 9 प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, सपा के सुधाकर सिंह को अभी तक 10334 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अभी तक 8342 वोट मिले हैं.
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार को अभी तक 115 वोट, जन अधिकार पार्टी के अफरोज आलम को 110 वोट, निर्देलीय प्रवेंद सिंह को 102, निर्देलीय रमेश पांडेय को 86, जन राज्य पार्टी के सुनील चौहान को 66, पीस पार्टी के सनाउल्ला को 57, जनता क्रांति पार्टी के मुनी लाल चौहान को 56,आम आदमी पार्टी (समाजवादी) के राजकुमार चौहान. साथ ही नोटा को अभी तक 167 वोट मिले हैं.
देखिए मतगणना केंद्र से लाइव चुनाव परिणाम-
घोसी उपचुनाव में पड़े थे 2 लाख 17 हजार वोट
कुल 32 राउंड की गिनती होगी. इस उपचुनाव में कुल 2 लाख 17 हजार वोट पड़े हैं. मतणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए कुल 19 टीमें लगाई गई हैं. बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में 50.30 फीसदी मतदान हुआ था.
ADVERTISEMENT