उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक 17 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. 17वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 22,923 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 66, 707 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 43784 वोट ही मिल पाए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ बहुत ही मजबूत बढ़त बना ली है.
ADVERTISEMENT
मतगणना के बीच यूपीतक ने मऊ के स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की है. बातचीत के दौरान ब्रह्मानंद पांडेय नामक पत्रकार ने कहा कि जिस हिसाब से सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं उसको लेकर समाजवादी पार्टी के खेमे में उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की खेमे में बहुत बेचैनी भी नहीं दिखाई दे रही है, जो कुछ और ही इशारा कर रही है. पत्रकार ने बताया कि भाजपा खेमे में बेचैनी नहीं है जो इशारा कर रहा है कि खेल होने वाला है.
वहीं, एक अन्य पत्रकार राम जयसवाल ने कहा कि यह चुनाव ओम प्रकाश राजभर के लिए भी काफी चुनौती पूर्ण है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि 12:00 बजे तक सपा के लोग यहां से भाग जाएंगे, लेकिन सुबह से दारा सिंह चौहान ही यहां दिखाई नहीं दिए.
बता दें कि बीते 5 सितंबर को घोसी उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर है. भाजपा की तरफ से दारा सिंह चौहान मैदान में हैं तो वहीं सपा की तरफ से सुधाकर सिंह सियासी मैदान में हैं.
आपको बता दें कि घोसी उपचुनाव में जहां एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया तो वहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए सुभासपा, अपना दल सोनेलाल जैसे NDA में शामिल दलों ने चुनाव प्रचार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने यहां चुनावी जनसभा की. ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की नजर घोसी में हो रहे उपचुनाव परिणामों पर लगी हुई है.
ADVERTISEMENT