गोला उपचुनाव: अखिलेश यादव ने लगाए थे BJP MLA पर आरोप, अब रोमी साहनी ने दिया जवाब

अभिषेक वर्मा

• 04:07 AM • 01 Nov 2022

गोला में होने वाले उपचुनाव (Gola By Election) को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत गरमा रही है. गोला विधानसभा सीट पर…

UPTAK
follow google news

गोला में होने वाले उपचुनाव (Gola By Election) को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत गरमा रही है. गोला विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रोमी साहनी पर उपचुनाव में रुपए बांटने का आरोप लगाया है. इसी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसकी लिखित शिकायत भी की है. अब इस मामले पर यूपी तक ने पलिया विधानसभा से भाजपा विधायक रोमी साहनी से खास बातचीत की है.

यह भी पढ़ें...

भाजपा विधायक रोमी साहनी ने यूपी तक से बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ये बात पूरी तरह से निराधार है कि मैंने किसी को वोट देने के लिए पैसा दिया है. मैं सिर्फ गरीबों के साथ खड़ा रहता हूं और उनके साथ हर त्योहार में मौजूद रहता हूं. अपने ऊपर लगे रुपये बांटने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि, दिवाली पर कुछ लोग मेरे घर पर आए थे. उनके पास दिवाली मनाने को कुछ नहीं था. इसलिए मैंने उनको मिठाई और थोड़ी बहुत मदद कर दी थी. इस बात से उपचुनाव और वोट का कोई लेना देना नहीं था.

तो नहीं करते अखिलेश ट्वीट

भाजपा विधायक रोमी साहनी ने कहा कि मैंने जिन लोगों की मदद की वह लोग यहां के मतदाता नहीं हैं.मेरा लक्ष्य सिर्फ गरीबों की मदद करना था. उन्होंने कहा कि, अब गरीब की मदद के लिए भी हमें कोई रोके तो हम रूकने वाले नहीं हैं. अखिलेश यादव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गलत जानकारी दी गई है इसलिए वह गलत आरोप लगा रहे हैं. अगर सही जानकारी उनको बताई गई होती तो वह ट्वीट नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें शायद बताया गया होगा कि गोला में विधायक ने पैसे बांटे हैं लेकिन मैं गोला का विधायक ही नहीं हूं और ना ही मैं उस दौरान गोला में था. मैं तो गोला तभी आया हूं जब मुख्यमंत्री योगी जी यहां आए हैं.

गोला में हो रहा है उपचुनाव

बता दें कि गोला से पूर्व विधायक अरविंद गिरी का निधन हो गया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. अब यहां उपचुनाव किया जा रहा है. भाजपा की तरफ से दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी चुनावों में खड़े हैं. गोला विधानसभा उपचुनावों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार में उतरे हैं.

गोला उपचुनाव: सपा नेता उदयवीर ने कहा- यादव पुलिसकर्मियों को जबरन छुट्‌टी पर भेजा गया

    follow whatsapp