शमी, सिराज, रोहित, जडेजा… की तस्वीर ट्वीट कर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव

यूपी तक

• 05:31 PM • 02 Nov 2023

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी और अपने अंदाज में बीजेपी पर भी निशाना साधा.

UPTAK
follow google news

भारत ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में यहां श्रीलंका को 302 रन से मात देकर शानदार अंदाज में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसी के साथ भारत लगातार सात मैच जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.

यह भी पढ़ें...

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी और अपने अंदाज में बीजेपी पर भी निशाना साधा.

क्रिकेटर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा की तस्वीर ट्वीट (अब एक्स) कर अखिलेश यादव ने कहा, “इंडिया ने जो हाल करा क्रिकेट में श्रीलंका का, वही हाल ‘PDA’ कर देगा बीजेपी के डंका का.”

यूपी में 65 लोकसभा सीटों पर लड़ने के संकेत

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के निर्देश देते हुए 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के संकेत दिए.

बता दें कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. यानी सपा चीफ गठबंधन पार्टनर्स के लिए सिर्फ 15 सीटें छोड़ने की बात कह रहे हैं.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र बचाने की अंतिम लड़ाई है और समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सबसे ज्यादा बहादुर कार्यकर्ता हैं, जो जमीन पर बहादुरी से बीजेपी का मुकाबला कर रहा है.

    follow whatsapp