सपा दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग में डिंपल यादव को बताया गया ‘भावी CM’, ऐसा क्यों किया गया?

आशीष श्रीवास्तव

11 Jan 2024 (अपडेटेड: 11 Jan 2024, 03:52 AM)

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय के बाहर बुधवार को एक ऐसा होर्डिंग लगा, जिसे देख सब अचंभे में आ गए. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा माजरा?

UPTAK
follow google news

Dimple Yadav News: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय के बाहर बुधवार को एक ऐसा होर्डिंग लगा, जिसे देख सब अचंभे में आ गए. दरअसल, सपा कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया गया है. होर्डिंग में सपा चीफ अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव को यूपी का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. बता दें कि सपा कार्यकर्ता अब्दुल अजीम द्वारा यह होर्डिंग लगवाया गया है. मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ वर्तमान में यूपी के मुख्यमंत्री हैं और उनसे पहले अखिलेश यादव सूबे के सीएम थे.

यह भी पढ़ें...

आखिर ऐसा होर्डिंग क्यों लगाया गया?

आपको बता दें कि 15 जनवरी को डिंपल यादव का जन्मदिन है. डिंपल यादव के जन्मदिन के मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब्दुल अजीम ने कंबल वितरण कार्यक्रम करने की योजना बनाई है. साथ ही उन्होंने डिंपल यादव ‘भावी मुख्यमंत्री’ वाला होर्डिंग भी लगवाया है.

होर्डिंग पर क्या लिखा है?

सपा कार्यकर्ता अब्दुल अजीम ने होर्डिंग पर लिखवाया है ‘आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली देश की सबसे सरल स्वभाव की सांसद यूपी की भावी मुख्यमंत्री आदरणीय डिम्पल यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’ होर्डिंग पर लिखी जानकारी के अनुसार, अब्दुल अजीम सपा (लखनऊ पश्चिम) के सक्रिय सदस्य हैं. सपा दफ्तर के ठीक बाहर लगा यह होर्डिंग अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    follow whatsapp