जयंत चौधरी फिर RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, 2024 चुनाव में गठबंधन को लेकर कही ये बात

यूपी तक

14 Feb 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 10:16 AM)

जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का मंगलवार को फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है. नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के वार्षिक…

UPTAK
follow google news

जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का मंगलवार को फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है. नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के वार्षिक अधिवेशन में जयंत चौधरी को अध्यक्ष के तौर पर एक और कार्यकाल मिल गया है. राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इसेस बूथ मजबूत होगा और किसानों व नौजवानों की बात होगी.

यह भी पढ़ें...

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार न तो गन्ने का एमएसपी घोषित कर रही है और न ही फसलों का एमएसपी बढ़ा रही है. फसलों के दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि वर्तमान केंद्र-यूपी सरकार किसानों के हितों के लिए असंवेदनशील है और अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है. वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन रहेगा.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पत्र लिखा है. आरएलडी प्रमुख ने अपने पत्र में सीएम योगी से गन्ना किसानों के भूगतान को लेकर मांग की है. पत्र में उन्होंने सीएम से बजट सत्र के दौरान गन्ने का लाभकारी मूल्य अतिशीघ्र घोषित करने की मांग रखी है. जयंत चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, “गन्ने का वर्तमान पेराई सत्र आधे से ज्यादा बीत चुका है. किन्तु सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की है. गन्ना किसान बिना यहा जाने कि उसके उत्पाद की क्या कीमत मिलेगी, मिलों को लगातार गन्ना की आपूर्ति करने को विवश हैं. कोई भी उत्पाद ऐसा नहीं होगा, जिसका मुल्य जाने बिना उत्पादक निरंतर उसकी आपूर्ति करता रहे.”

    follow whatsapp