UP Poltical News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच अदावत देखने को मिलती रहती है. दोनों समय-समय पर एक दूसरे पर निशाना साधते हुए देखे जाते हैं. वहीं, फिर एक बार केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है.
ADVERTISEMENT
केशव मौर्य ने सपा चीफ पर तंज कसते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का भी नाम भी पीएम उम्मीदवार के तौर पर आया है. अखिलेश यादव अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते और प्रधानमंत्री बनने की बात कर रहे हैं. ये सब मुंगेरी लाल के सपने हैं.”
विपक्ष घबराया हुआ है: मौर्य
मौर्य ने कहा, “विपक्ष घबराया हुआ है कि आखिर बीजेपी चांद पर चंद्रयान क्यों भेज रही है, गरीबों का भला क्यों कर रही है. महंगाई बढ़ी तो गैस के दाम कम कर दिए.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ये कांग्रेस की अगवाई वाला गठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री कैंडिटेट के तौर पर लाना चाहता है लेकिन ऐसा होगा नहीं. इस घमंडिया गठबंधन के 6 दलों के पीएम चहरे सामने आ चुके हैं. अब बचे 22 दल कब लाते हैं ये देखना पड़ेगा. कोई भी ठगबंधन या गठबंधन तीसरी बार पीएम मोदी को रोक नहीं सकता.”
‘सपा आईसीयू में भर्ती है’
मौर्य ने आगे कहा, “अखिलेश तो धर्मेंद्र यादव के प्रचार के लिए नहीं गए थे. घोसी में जाना पड़ा. उन्हे बीजेपी की ताकत का अंदाजा है. सपा आईसीयू में भर्ती है. कोई ऑक्सीजन देने वाला नहीं है.’
ADVERTISEMENT