उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में चुनाव का माहौल हो और उसमें बीकेयू की दस्तक न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. आपको बता दें कि बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ऐलान किया है कि इस खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को यूनियन के लोग वोट नहीं देंगे.
ADVERTISEMENT
दरअसल, खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को प्रत्याशी घोषित किया है. राष्ट्रीय लोक दल के इस ऐलान के बाद मदन भैया किसानों की राजधानी सिसौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने नरेश टिकैत से मुलाकात की. साथ ही इस दौरान उन्होंने किसान मसीहा स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत को नमन किया.
सोमवार को बीकेयू के प्रदर्शन में पहुंचे नरेश टिकैत से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि मदन भैया के साथ उनके पहले से संबंध हैं और जिसे जहां वोट देना है, वहां दे सकता है, लेकिन भाजपा को वोट नहीं दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि विरोध तो वह भाजपा का नहीं करेंगे, लेकिन यूनियन के लोग कह रहे हैं कि इस बीजेपी सरकार ने हमें बहुत दुखी कर रखा है, इसलिए इसे वोट नहीं देंगे.
बता दें कि रविवार को रालोद ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया कि मदन भैया को खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए रालोद-सपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान आगामी पांच दिसंबर को होगा.
यह सीट भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में दो साल के कैद की सजा सुनाए जाने के चलते उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई है.
खतौली उपचुनाव के लिए रालोद-सपा गठबंधन ने मदन भैया को घोषित किया उम्मीदवार
ADVERTISEMENT