UP Election News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रोलोद अध्यक्ष जंयत चौधरी के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में का सपा-रालोद गठबंधन का जलवा देखने को मिल रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने बड़ी जीत हासिल करने की ओर हैं तो वहीं खतौली सीट पर रालोद ने जीत हासिल कर ली है. इसी बीच जंयत चौधरी ने ट्वीट करके बड़ा ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत ख़ुशी हुई और ये सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं! रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है उससे आहत हूं. जीत का जश्न नहीं मनाऊँगा!
By Polls 2022: बता दें कि आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को 33 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया था तो वहीं सपा ने आसिम राजा को टिकट दिया था. उपचुनाव के परिणाम आने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है. शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया. उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. बता दें कि वोटिंग के बाद से ही सपा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते आ रही है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है.
बता दें कि आजम खान की यह परंपरागत सीट रही है और इसके नतीजे पर हर किसी की नजर थी. आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने पर यहां उपचुनाव हुआ था.
यूपी उपचुनाव: वहीं बात करे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ने अब भारी बढ़त बना ली है.संसदीय क्षेत्र में मतगणना पूरी हो गई है. डिंपल की जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. ताजा अपडेट के मुताबिक डिंपल यादव ने 251691 वोटों की बढ़त बनायी है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को 538259 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 286568 मत मिले.
पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में भी चली सपा की साइकिल, इस प्रत्याशी को मिली जीत
ADVERTISEMENT