लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर है और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
राहुल ने 11 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा है, ”इस मंत्री को बर्खास्त ना करके बीजेपी न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार बीजेपी कार्यकर्ताओं की.”
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को ‘मौन धरना’ भी दिया. अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा इस हिंसा के मामले में आरोपी हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी मामले में यूपी की राजधानी के जीपीओ पार्क में एकत्र हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग की.
पार्टी ने मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. लखीमपुर खीरी हिंसा में तीन अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा, विधान परिषद में नेता दीपक सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सोमवार दोपहर जीपीओ पार्क में एकत्रित हुए और बाद में इसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हो गईं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस को मिली आशीष मिश्रा की 3 दिन की रिमांड, CJM ने आदेश में क्या कहा
ADVERTISEMENT