यूपी में कांग्रेस-सपा में सीट बंटवारे पर हो गई डील! अखिलेश यादव ने क‍िया बड़ा एलान

समर्थ श्रीवास्तव

27 Jan 2024 (अपडेटेड: 27 Jan 2024, 02:03 PM)

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. यूपी में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है.

UPTAK
follow google news

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. यूपी में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें...

सपा प्रमुख ने किया बड़ा एलान 

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीट देने का एलान कर द‍िया है. अखि‍लेश ने शन‍िवार को सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.


सपा की तरफ से साफ किया गया है कि सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की हैं. अगर कांग्रेस, अखिलेश यादव को और सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के बारे में बताती है तो यह सीटें बढ़ाई भी जा सकती हैं. शुरुआती तौर पर सपा ने कांग्रेस को यूपी में 11 सीटें ऑफर की हैं.

RLD और सपा के बीच भी बन चुकी है सहमती

बता दें कि कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएलडी के साथ गठबंधन का एलान किय था. सपा मुखिया अखिलेश सिंह ने X पर पोस्ट लिख इसकी जानकारी थी.  उन्होंने लिखा था कि, ‘राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!’ सूत्रों का कहना है कि इस गठबंधन में रालोद को सात सीटें मिली हैं.  आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल जब कांग्रेस के नेतृत्व में I.N.D.I.A गठबंधन के लिए एकजुट हो रहे थे. तभी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि वह किसी भी गठबंधन में सीट मांगने वाले की नहीं, बल्कि देने की भूमिका में रहेंगे. 

पिछले चुनाव में ऐसा था प्रदर्शन

2019 समाजवादी पार्टी और बसपा ने एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस ने अपने दम पर  67 पर सीटों पर चुनाव लड़ी और सिर्फ रायबरेली जीत पाई. कांग्रेस को 66 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.खुद राहुल गांधी अपनी खुद की सीट अमेठी भी नहीं बचा पए थे. वहीं सपा 37 पर चुनाव लड़ी और पांच पर जीत हासिल की थी. जबकि बसपा 38 पर लड़ी और 10 सीटों पर जीती हासिल की थी. वहीं 2022  में रामपुर और आजमगढ़ हारने के बाद सपा के सिर्फ तीन सांसद हैं. वहीं 2014 की बात करे तो कांग्रेस 67 पर लड़कर सिर्फ दो सीट जीती पाई थी.  सपा 75 में पांच और बसपा 80 पर लड़ी और एक भी सीट नहीं जीत पाई. 

    follow whatsapp