'जयंत ऐसा कोई कदम उठाएंगे जिससे..., ' RLD-BJP गठबंधन की अटकलों के बीच डिंपल यादव का बड़ा बयान

यूपी तक

• 01:14 PM • 07 Feb 2024

राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसी चर्चा है कि जयंत चौधरी और बीजेपी के सीनियर नेताओं के बीच एनडीए में शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है.

Mainpuri MP Dimple Yadav

Mainpuri MP Dimple Yadav

follow google news

Uttar Pradesh News : राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसी चर्चा है कि जयंत चौधरी और बीजेपी के सीनियर नेताओं के बीच एनडीए में शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है. कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से जयंत चौधरी को पश्चिमी यूपी की चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया गया है. इन खबरों के बीच समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

यह भी पढ़ें...

"मैं नहीं मानती कि RLD के जो मौजूदा नेता है जयंत चौधरी जी वो इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे सीधे किसानों को क्षति पहुँचेगी..."

जयंत चौधरी के भाजपा से हाथ मिलाने की चर्चा को लेकर आई अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया।#JayantChaudhary #BJP #RajyaSabha |… pic.twitter.com/0ocYTurTN5

— UP Tak (@UPTakOfficial) February 7, 2024  

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि, 'जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है. बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है. भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है. मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे.' इससे पहले यूपी तक से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि, आरएलडी की गठबंधन की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ रहेगी. इन चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे.'

जयंत को भाजपा से ऑफर!

 

गौरतलब है कि सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जयंत भी NDA कैंप का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि भाजपा ने उन्हें यूपी में 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. ऐसी चर्चा है कि अगर रालोद और भाजपा में डील तय हो गई तो छपरौली में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया जा सकता है.  खबरों के मुताबिक जयंत चौधरी, अखिलेश यादव के बीच मुजफ्फरनगर सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सपा ने आरएलडी को जो सात सीटें दी हैं उनमें चार सीटों पर रालोद के सिंबल पर सपा के उम्मीदवारों को लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. जिसके बाद से जाट कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर गठबंधन तोड़ने का दबाव है. वहीं एनडीए में उन्हें तीन से चार सीटों का ऑफ़र दिया गया है. इनमें मथुरा और बागपत की सीटें आरएलडी की दी जा सकती है.

    follow whatsapp