Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस की चौपाई को लेकर उत्तर प्रदेश में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने आ गए हैं. इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने भाजपा के सिख समुदाय के कार्यकर्ता रामचरितमानस पुस्तक की प्रतियां लेकर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर सपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, जिसके चलते मौके पर हंगामा हो गया. इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा कार्यालय से हटाया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सहसंयोजक सिमरनजीत सिंह लखनऊ पहुंचे. वह अपने साथ रामचरितमानस पुस्तक की प्रति लेकर पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार, सिमरनजीत सिंह अखिलेश यादव को रामचरितमानस की प्रति सौंपना चाहते थे.
वहीं, जब पार्टी कार्यालय के बहार भाजपा कार्यकर्ताओं के आने की खबर सपा कार्यकर्ताओं को मिली, तो उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. इसके चलते सपा कार्यालय के बाहर हंगामा मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा कार्यालय से हटाया.
स्वामी पसद मौर्य के बयान से शुरू हुआ ये विवाद
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने 22 जनवरी को रामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए.
मौर्य की इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया था. साधु-संतों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया. उनके समर्थन में आए एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीते रविवार को रामचरितमानस के कथित आपत्तिजनक अंश की प्रतियां जलाई थीं.
ADVERTISEMENT