मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई. ऐसे में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, उन्होंने यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय को चिरकुट नेता तक बता डाला. अखिलेश ने अजय राय को लेकर कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए.”
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने जवाब देते कहा,
”मैं एक आम आदमी हूं. वह जो शब्द चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मुझे स्वीकार है हर शब्द जो वह (अखिलेश यादव) मेरे लिए इस्तेमाल करते हैं. ”
उन्होंने आगे कहा, “मेरा अनुरोध है कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें (अखिलेश) कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. उन्हें (अखिलेश यादव) धैर्य रखना चाहिए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी में उनका समर्थन किया था.”
बता दें कि अखिलेश यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ 6 सीटों पर सीट शेयरिंग की बात हुई थी, लेकिन कांग्रेस ने उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं दिया. अखिलेश यादव के इस दावे पर जब अजय राय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा से पहले ही अखिलेश जी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. इसमें से ये बात सामने आ गई कि वह (अखिलेश) 6 सीट चाहते थे या ज्यादा सीट चाहते थे. कौन सही बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, बात सामने आ गई.”
बता दें कि सपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक कुल 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने 144 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है. इनमें से कई सीटों पर सपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिये आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसम्बर को की जाएगी.
ADVERTISEMENT