उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने के फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तो इसमें संघ परिवार नहीं बल्कि मदरसे शामिल थे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने राज्य के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए लिखा कि मदरसों में अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान भी होगा. पत्र के मुताबिक यह फैसला 24 मार्च 2022 को हुई बैठक में ही लिया गया था.
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने न्यूज एजेंसी एएनआई संग बातचीत में कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को सभी मदरसों में देशभक्ति की बातें होती हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मदरसों में देश से प्रेम की शिक्षा दी जाती है. आप उन्हें (मदरसों को) संदेह से देखते हो, यही वजह है कि आप ऐसे कानून बना रहे हो.’
ओवैसी यहीं नहीं रुके, लगे हाथों उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी और संघ को निशाने पर भी ले लिया. ओवैसी ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ और बीजेपी मुझे देशभक्ति का सर्टिफिकेट न दे. जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तो संघ परिवार इस लड़ाई में शामिल नहीं था. ये मदरसे ब्रिटिशों के खिलाफ खड़े हुए.’
ADVERTISEMENT