Mainpuri Byelection: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव के लिए आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. सपा ने उपचुनाव में मुलायम की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा ने नेताजी के शिष्य रहे रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. बता दें कि इस उपचुनाव के मद्देनजर अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को जसवंत नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा और इसके साथ-साथ डिंपल यादव के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
ADVERTISEMENT
इस दौरान अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए उनकी यादों को साझा किया और पिछली बातों का जिक्र कर डिंपल के पक्ष में मतदान करने की अपील की,.
एसपी चीफ ने कहा,
“सत्ता में बैठे लोग समाजवादियों के यहां पुलिस भेज रहे हैं. यदि पुलिस वाले भी छापा मारने आएं तो उनसे भी वोट मांग लेना. यह लोग आधे मन से छापा मार रहे हैं. यह लोग जब भी आएं तो उनसे कहिए आप लोग मदद करिए, क्योंकि नेताजी (मुलायम सिंह) ने हमेशा फोर्स की मदद की है.”
अखिलेश यादव
सीएम योगी को निशाने पर लेकर अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री जब आए थे तो वह फिजिक्स के स्टूडेंट बन गए थे. जो फिजिक्स के स्टूडेंट होते हैं वह जानते हैं पेंडुलम क्या है. मुख्यमंत्री समझे ही नहीं, पूरी राजनीति चाचा ने नेताजी से सीखी है. ऐसा झूला झुलाएंगे पता नहीं लगेगा कि कहां चले गए.”
शिवापल सिंह यादव की सिक्योरिटी घटाए जाने पर अखिलेश ने कहा, “चाचा को सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है. क्योंकि चाचा खुद ही सक्षम हैं. जब हम लोग चाचा के साथ हैं, तो क्यों जरूरत है सिक्योरिटी की?”
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री के साथ उनके दो असिस्टेंट और भी हैं. असिस्टेंट मुख्यमंत्री हैं, डिप्टी सीएम नहीं हैं. एक असिस्टेंट डॉक्टरों पर छापा मार रहे हैं, दूसरे स्टूल वाले हैं, उन्हें कभी कुर्सी नसीब नहीं होगी.”
वहीं, जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘यह चुनाव नेताजी का है. यह जो भाषा इस्तेमाल हो रही है उनको बताना चाहिए कि कौन सी सड़क बनाई है, कौन सा अस्पताल बनाया है, बजट क्यों खत्म कर दिया है, विकास की बातें नहीं करेंगे, जनता इनके खिलाफ खड़ी दिखाई दे रही है, इसलिए इनकी भाषा बदली हुई है.”
मैनपुरी उपचुनाव: जितनी चेकिंग करनी है करो लेकिन….धर्मेंद्र यादव और पुलिस के बीच कहासुनी
ADVERTISEMENT