इस समय मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Lok Sabha by-election) का उपचुनाव चरम सीमा पर है. समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. मैनपुरी में चारों ओर प्रचार हो रहा है.
ADVERTISEMENT
जसवंतनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपनी बहू और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल यादव के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन किया.
डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान यूपीतक से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण गुपचुप तरीके से साइकिल के लिए वोट मांग रहे हैं. उनका पूरा परिवार और रिश्तेदार समाजवादी पार्टी के साथ हैं. इस दलितों के मोहल्ले में आप जो भी विकास देख रहे हैं. यह हमारी सरकार द्वारा कराया गया है. दलितों के मोहल्ले में हंड्रेड परसेंट जन समर्थन मिल रहा है. यहां के लोग समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से सुरक्षित रहा है और भारतीय जनता पार्टी के लोग बिना मतलब में पहले से ही हवा बनाए फिर रहे हैं, जितना इस तरह का माहौल बनाएंगे उतना ही अधिक वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में बढ़ेगा. भाजपा ने जितने भी विधायक चुनाव में लगाए हैं, यह सभी गुपचुप तरीके से साइकिल के लिए वोट मांग रहे हैं.
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा कि डिंपल यादव बड़े मतों से जीतेंगी, समाजवादी पार्टी का रिकॉर्ड डिंपल यादव तोड़ेंगी.
शिवपाल ने कहा कि हमारे सब लोग एक हैं हमेशा के लिए एक रहेंगे. अब सपा और प्रसपा हमेशा जीवन भर अंतिम समय तक एक रहेंगे. दायित्व मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी 2024 का चुनाव दूर है लेकिन अभी हम सभी लोग वर्कर बनकर काम कर रहे हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि लोकतंत्र में अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है निष्पक्ष चुनाव करवाने की, लेकिन यहां जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी तक दबाव दे रहे हैं. सभी वरिष्ठ अधिकारी जनता और कार्यकर्ताओं पर दबाव दे रहे हैं. यहां दबाव नहीं चलेगा, इनकी शिकायत आयोग तक जाएगी.
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के मैनुपरी में बीजेपी का प्रचार करने से जुड़े सवाल पर शिवपाल ने कहा कि सभी लोग आएंगे प्रचार करेंगे, वोट मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन भाषा संयम और लोकतांत्रिक होनी चाहिए.
मैनपुरी उपचुनाव: CM योगी के प्रचार करने को लेकर शिवपाल यादव ने उन्हें दी ये हिदायत!
ADVERTISEMENT