मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव बोले- सांड भगाओ सभा करते तो ज्यादा अच्छा रहता

यूपी तक

• 02:56 PM • 03 Jan 2023

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने आयोजित धनवाद सभा को संबोधित किया. इस दौरान…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार को मैनपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने आयोजित धनवाद सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें...

किसानों की फसलों में गोवंश द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर अखिलेश ने कहा कि इस सभा का नाम हम लोग धन्यवाद सभा न करके सांड भगाओ सभा करते तो ज्यादा अच्छा रहता, ये सांड भगाओ, किसान बचाओ, खेती बचाओ, आन्दोलन कहीं न कहीं छेड़ना पड़ेगा.

अखिलेश ने कहा कि अभी जानकारी मिली कि पार्टी के पूर्व विधायक दीपक यादव के घर की कुर्की कर दी गई. पहले झूठे मुकदमे लगाए. उसके बाद उनके साथ ये अन्याय. अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं. अगर झूठा फंसाकर कार्रवाई की जाएगी तो समय आने पर भाजपा के लोग भी इसी तरह इसी चक्र में फंस जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आज सपा को परेशान कर रहे हैं. कल हो सकता है भाजपा को वही अधिकारी परेशान करें, इसलिए अधिकारियों से ये काम लेना सरकार को बन्द करना चाहिए. ये दिखाना चाहते है कि विपक्ष कुछ नहीं है. विपक्ष अगर आवाज उठाएगा तो आवाज और दबा दी जाएगी. ये न भूलें कि सरकार हमेशा के लिए नहीं होती है.

आज UP में प्रवेश करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल को नहीं मिला अखिलेश-मायावती का साथ? जानें

    follow whatsapp