UP चुनाव को लेकर ममता बोलीं- ”अगर अखिलेश यादव हमारी मदद चाहते हैं तो हम मदद करेंगे”

यूपी तक

• 04:08 PM • 24 Nov 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को संकेत दिया कि वह अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विस्तार कार्यक्रम को जारी रखेंगी और इस…

UPTAK
follow google news

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को संकेत दिया कि वह अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विस्तार कार्यक्रम को जारी रखेंगी और इस सिलसिले में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी करेंगी.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की मदद करने को तैयार है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने में मदद कर सकती है तो हम जाएंगे…अगर अखिलेश यादव हमारी मदद चाहते हैं तो हम मदद करेंगे.’’

उन्होंने कहा कि वह वाराणसी भी जाएंगी क्योंकि ‘‘कमलापति त्रिपाठी का परिवार अब हमारे साथ है.’’ बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के परिवार के राजेशपति और ललितेशपति त्रिपाठी अक्टूबर में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी ने गोवा में शुरुआत की है और कुछ राज्यों में क्षेत्रीय दलों को भी कड़ा संघर्ष करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गोवा और हरियाणा में शुरुआत की है…लेकिन मेरा मानना है कि कुछ स्थानों पर क्षेत्रीय दलों को लड़ना चाहिए. अगर वे चाहेंगे कि हम उनके लिए प्रचार करें तो हम करेंगे.’’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

क्या AAP और SP के बीच होगा गठबंधन? अखिलेश से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कही ये बात

    follow whatsapp