Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज से गिरफ्तार कर लिया है. वह समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नामक ट्विटर अकाउंट के हैंडलर बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हजरतगंज थाने में मनीष के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
इस बीच, एसपी ने ट्विटर पर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है. एसपी ने ट्वीट कर कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना, निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.”
आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं. वह जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल के परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं, जो दो बार विधायक और तीन बार संसद सदस्य रहे थे. जगन्नाथ प्रसाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में राज्यसभा सदस्य भी थे.
लखनऊ: पालतू कुत्ते को मारकर तालाब में फेंकने गई महिला की खुद भी हो गई डूबने से मौत, जानें
ADVERTISEMENT