जेवर एयरपोर्ट जैसे कई प्रोजेक्ट की हमारी तैयारी थी, पर कांग्रेस ने अड़ंगा लगाया: मायावती

भाषा

• 01:06 PM • 25 Nov 2021

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी कई विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने…

UPTAK
follow google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी कई विकास परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने की उनकी पार्टी की सरकार ने तैयारी की थी, लेकिन उस समय कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया था.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने जेवर हवाई अड्डे का चुनाव के समय शिलान्यास किए जाने पर सरकार की नीयत और नीति पर शक भी जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किए जाने के बाद मायावती ने ट्वीट कर कहा, ”बीएसपी सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं विमानन केंद्र और नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं की मार्फत उत्तर प्रदेश में रोजगार एवं विकास को नया आयाम दे रही थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया.”

उन्होंने कहा ,”पहले एसपी और अब बीजेपी सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था. किन्तु अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत और नीति पर शक उठना स्वाभाविक है.”

बीएसपी नेता ने कहा, ”साथ ही, बिना उचित मुआवजा और पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय अदालत ने भी नाराजगी जाहिर कर इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार चाहे किसी की हो, बीएसपी उत्तर प्रदेश की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन और पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर और प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है.”

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किया है.

जेवर एयरपोर्ट के जरिए पश्चिमी UP में सियासी उड़ान भरने की कोशिश में BJP! सामने कई चुनौती

    follow whatsapp