कुंडली स्थित किसानों के प्रदर्शन स्थल पर हुई एक शख्स की हत्या और छत्तीसगढ़ में भीड़ पर कार चढ़ाने का मामला यूपी की राजनीति में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इन दोनों मामलों को लेकर मायावती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या के मामले में पंजाब सीएम से मांग की है कि लखीमपुर खीरी की तरह ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दें.
ADVERTISEMENT
इसी तरह मायावती ने छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने का मामला भी उठाया है. मायावती ने कहा है कि इससे लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा हुई है. मायावती ने एक तरह से दोनों मामलों की तुलना लखीमपुर खीरी से करते हुए कांग्रेस पर छिपा हुआ तंज ही कसा है.
शनिवार को मायावती ने इन दोनों मामलों को ट्वीट के जरिए उठाया. मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह माँग.’
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना अति-दुखद, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है. कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.’
आपको बता दें कि दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर किसानों के कुंडली स्थित प्रदर्शन स्थल के नजदीक एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और उसका हाथ काट दिया गया. उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के करीब 10 जख्म बने थे. इस घटना के लिए कथित रूप से निहंगों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT