BJP छोड़ महीने भर भी SP में नहीं रह पाए विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, कर ली घर वापसी

शिल्पी सेन

• 11:27 AM • 31 Jan 2022

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 13 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 13 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी (एसपी) जॉइन करने वाले धौरहरा से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने ‘घर वापसी’ कर ली है. तकरीबन 18 दिन तक ‘साइकिल’ की सवारी करने के बाद विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने सोमवार को बीजेपी के जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में फिर से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी में फिर से शामिल होने के बाद बाला प्रसाद अवस्थी ने यूपी तक से बातचीत की. यूपी तक के सवाल ‘आखिर ऐसा क्या हुआ कि 18 दिन में ही आपका एसपी से मोहभंग हो गया?’ इस पर विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ साजिश की थी और वह साजिश करने वालों की बातों में आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

बाला प्रसाद अवस्थी ने आगे कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है, इसलिए वह बीजेपी में वापस आ गए हैं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्री और कद्दावर ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी समेत कई बीजेपी विधायकों ने बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी जॉइन की थी.

SP की जनसभा में पहुंचे वन दारोगा ने दिया इस्तीफा, बोले- ‘BJP वालों ने मेरा खून पी रखा है’

    follow whatsapp