MOTN Survey: यूपी की बदलती सियासत और राजनीतिक उठा पटक के बीच एक बार फिर से इंडिया टुडे और CVoter के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के आंकड़े जारी हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के बैनर तले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने चुनावी नतीजों से हर किसी को हैरान कर दिया था. ऐसे में एक बार फिर से यूपी की जनता ये जानने के लिए उत्सुक है कि अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस की दावेदारी कितनी मजबूत रहने वाली है?
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे और CVoter के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस की दावेदारी अभी भी मजबूत बनी हुई है. कांग्रेस को यूपी की 80 लोकसभा सीटों में 6 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि सपा को 34 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं बात करें बसपा की तो उसे अभी भी शून्य से संतुष्ट होना पड़ेगा. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में सिर्फ एक सीट मिली थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बैनर तले कांग्रेस पार्टी अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत यूपी की जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रही है.
लोकसभा के नतीजों के बाद क्या बदला?
पिछले लोकसभा चुनाव में सपा ने 37 सीटें जीती थीं, लेटेस्ट सर्वे में उसे 34 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. यानी 3 सीटें घट रही हैं. भाजपा को इस सर्वे में फायदा मिलने का अनुमान लगाया है. जून 2024 के नतीजे में भाजपा के हिस्से में 33 सीटें आई थीं. मगर इस बार सर्वे के मुताबिक उसे 2 सीटों का इजाफा हो रहा है और वो 35 सीटें जीत सकती है.
ADVERTISEMENT