Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आतंकवाद को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद ने कहा है कि ‘आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या है, इससे अच्छी तरीके से निपटना चाहिए. आतंकवाद का कोई भी धर्म नहीं होता. जब बम फटता है, गोली चलती है तो कोई नहीं देखता कि वो किसको लग रही है.’ दरअसल, अमित शाह ने दिल्ली में 90वें इंटरपोल महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और आतंकवाद छोटा या बड़ा नहीं होता. भारत का लक्ष्य आतंकवाद की कमर तोड़ना है.’
ADVERTISEMENT
सपा सांसद ने कहा,
“यकीनी तौर पर देखिए आतंकवाद एक ग्लोबल प्रॉब्लम है. आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है. कुछ लोगों ने अपनी सियासत के लिए आतंकवाद को मजहब से जोड़ना शुरु कर दिया है. हर इंसान को आतंकवाद से लड़ना चाहिए. यह इंसानियत के खिलाफ है और सारे मजहब की बताई हुई तालीम के खिलाफ है. बम फटता है तो वह यह नहीं देखता कि किस मजहब का आदमी मर रहा है. गोली चलती है तो आतंकवादी यह नहीं देखता कि किस मजहब के लोगों को जाकर लग रही है. आतंकवाद को जितनी शिद्दत से रोका जाए वह जरूरी है और इंटरनेट यकीनी तौर पर उसकी सहायता कर रहा है.
एसटी हसन
सपा सांसद ने कहा, “कोई भी राजनीतिक दल आतंकवाद को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन राजनीतिक दलों के आचरण से अनरेस्ट होता है और उन अनरेस्ट की वजह से कहीं ना कहीं आतंकवाद को प्रोत्साहन मिलता है.”
मुरादाबाद: डेंगू का कहर जारी, अब तक 55 मरीज पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने उठाए ये कदम
ADVERTISEMENT