प्रयागराज मर्डर: अखिलेश बोले- उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के दिख जाएंगे, माया भी बिफरीं

यूपी तक

• 07:13 AM • 27 Nov 2021

प्रयागराज के गोहरी मोहनगंज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को जहां कांग्रेस…

UPTAK
follow google news

प्रयागराज के गोहरी मोहनगंज में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की, तो अब अखिलेश-मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि उम्मीद है कि ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

मायावती ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस मामले में बीजेपी सरकार संग पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार को भी घेर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रयागराज में दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है.’

अखिलेश यादव ने घटना को बताया बीजेपी सरकार पर बदनुमा दाग

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर प्रयागराज की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘इलाहाबाद के फाफामऊ में दबंगों के द्वारा 4 दलितों की हत्या दलित विरोधी भाजपा सरकार पर एक और बदनुमा दाग़ है. घोर निंदनीय! उम्मीद है ये अपराधी बिना चश्मे के भी दिख जाएंगे…’

अमित शाह पर तंज? आपको बता दें कि अखिलेश यादव का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है. अमित शाह ने अपनी यूपी यात्रा के दौरान योगी सरकार में कानून-व्यवस्था की काफी तारीफ की थी. तब उन्होंने कहा था कि यूपी में अब दूरबीन लगाकर देखने पर भी माफिया नजर नहीं आते. इसके बाद से अक्सर विपक्षी नेता यूपी में किसी आपराधिक वारदात के समय अमित शाह को लेकर तंज कसते नजर आते हैं.

पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी ने की है मुलाकात

प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में हुई इस दिल दहला देने वाली आपराधिक वारदात के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थीं. प्रियंका ने शुक्रवार 26 नवंबर को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, ऐसे में संविधान दिवस मनाने का क्या औचित्य है. पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा साझा करने के बाद प्रियंका ने कहा, ‘इससे पहले इस परिवार के साथ 2019 में फिर 2020 में और 2021 के सितंबर में मारपीट की गई और अब उनकी हत्या कर दी गई.’

क्या है मामला?

प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड को बुधवार की रात को अंजाम दिया गया. बताया गया कि दबंग पहले मेन गेट और पीछे के गेट को तोड़कर घर में घुसे. घर के सबसे पीछे सो रही बेटी के साथ बलात्कार किया और फिर आंगन में सो रहे मां-बाप के साथ परिवार के दिव्यांग बेटे तक को मौत के घाट उतार दिया. परिवार का आरोप है कि स्थानीय दबंगों ने ही फूलचंद (50 वर्ष), उसकी पत्नी मीनू देवी (45 वर्ष), बेटी सपना (17 वर्ष) और बेटा शिवा (13 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

    follow whatsapp