प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां चल रही हैं.
ADVERTISEMENT
जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जेवर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा होगी. अधिकारियों ने फैसला लिया है कि कोई भी व्यक्ति जनसभा में काला मास्क, काली टोपी और काले पकड़े पहनकर एंट्री नहीं कर सकता है.
यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि जिले में कुछ लोग इस एयरपोर्ट को लेकर विरोध कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर हो. बताया जा रहा है कि इसलिए यह फैसला लिया गया है.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस 25 नवंबर को लेकर काफी अलर्ट है. गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह लगातार जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 25 नवंबर से पहले जनपद में करीब 5,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी बुलाई जाएंगे, जिसमें आईपीएस लेवल से लेकर कॉन्स्टेबल तक के पुलिसकर्मी होंगे. जिले में धारा 144 लागू है. इसके अलावा ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर नोएडा पुलिस बेहद चौकन्नी है. इसी कड़ी में सेंट्रल नोएडा के हिस्ट्रीशीटरों पर भी पुलिस का चाबुक चल रहा है. पुलिस की 35 टीमों ने ऑपरेशन ‘हिस्ट्रीशीटर’ चलाया है.
चेकिंग के दौरान 144 हिस्ट्रीशीटर शांत और उपस्थित पाए गए, जबकि 36 हिस्ट्रीशीटर जेल में थे और 37 हिस्ट्रीशीटर लापता पाए गए. इनमें से आठ ऐसे हिस्ट्रीशीटर भी थे कि जिनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोएडा दौरे और आगामी चुनाव को रखते हुए अंजाम दिया गया है. आलोक सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते दिनों मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य प्रबंधों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसमें हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन कराने के संबंध में आदेश दिए गए थे.
कृषि कानून: पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक या आगामी यूपी चुनावों में वोट का खौफ?
ADVERTISEMENT