आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में पारंपरिक सीट हारने पर आमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत दी है. समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को कहा कि उन्हें इस हार से सीख लेनी चाहिए और एसी कमरे से निकलकर धरातल पर चलकर संगठन का काम लोगों को लेकर मिलकर कहना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर चुनाव हार का कारण बताते हुए कहा- ‘लड़ाई जो हो रही थी उसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ लगी थी. समाजवादी पार्टी का संगठन धरातल पर कमजोर होने की वजह से और बहुजन समाज पार्टी की बैक डोर से रामपुर प्रत्याशी न देना और भाजपा के इशारे पर जमाली जो बसपा छोड़ दिए थे बीजेपी के कहने पर बुलाकर लोकसभा का टिकट दिया गया. जिसकी वजह से वोटों का बंटवारा हुआ और चुनाव हमलोग हारे हैं.
अंतिम दिन प्रत्याशी तय करना जीत का दिवा स्वप्न- राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कहा- ‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस हार से सीख लेनी चाहिए और एसी कमरे से निकलकर धरातल पर चलकर संगठन का काम लोगों को लेकर मिलकर कहना चाहिए. 22 में जिस तरह सीख लिए हैं. उपचुनाव में अंतिम दिन प्रत्याशी तय करना चुनाव लड़ना, जीतने का सपना देखना दिवा स्वप्न है. भाजपा हमेशा 24 घंटे चुनावी मूड में रहती है. उससे लड़ना और जीतना है तो एसी से निकलकर धरातल पर चलकर गठबंधन के सभी साथियों को मिलकर गरीब, कमजोर पिछड़े, वंचित किसान नौजवान और बेराजगार को अपने साथ जोड़ने की जरूरत है. तभी हम मुकाबला कर सकते हैं.’
इधर संजय निषाद ने ओम प्रकाश पर साधा निशाना
निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के सहयोगी दल के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि 2017 से पहले ओम प्रकाश भैया क्या थे, भारतीय जनता पार्टी ने उनको विधायक बनाकर मंत्री बनाया. उनको बोलने लायक बनाया. लेकिन बीजेपी ने जैसे ही उनको बोलने लायक बनाया वह क्या-क्या बोलने लगे, उनको खुद भी नहीं पता. अब ओम प्रकाश भैया को चाहिए कि वह समझें कि जनता सत्ता के साथ रहकर सुख चाहती है. जनता अपना राजनीतिकरण नहीं चाहती है. जिन पिछड़ों की वह राजनीति कर रहे हैं उन्होंने पिछड़ों के लिए कभी कुछ नहीं किया.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएआजमगढ़-रामपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ADVERTISEMENT