घोसी में हारने के बाद अब क्या कर रहे हैं ओम प्रकाश राजभर? यूपी Tak को बताई अपनी तैयारी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पड़ने वाले घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव के रिजल्ट के बाद ओम प्रकाश राजभर की…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पड़ने वाले घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव के रिजल्ट के बाद ओम प्रकाश राजभर की काफी चर्चा है. घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहाना को 40 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. घोसी उपचुनाव के पहले सपा गठबंधन छोड़ कर एनडीए में शामिल होने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ,  दारा सिंह की जीत का दावा कर रहा थे, पर नतीजे इसके उलट आए. उपचुनाव के नतीजों को लेकर सपा नेता राजभर पर हमलावर नजर आए. वहीं यूपीतक से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी है.

यह भी पढ़ें...

राजभर ने बताई आगे की रणनीति

कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में मऊ के भीटी मोहल्ले में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से यूपी तक ने खास बातचीत की. यूपीतक से बातचीत करते हुए ओपी राजभर ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की राणनीति बताई. उन्होंने कहा कि, ‘आज पूर्वांचल की बैठक थी इसी तरह उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटा गया है और अलग-अलग क्षेत्र में इसी तरह की बैठक चार जगह हो रही है. 2024 में पार्टी और संगठन कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सके इसी की तैयारी हो रही है.’

घोसी पर कही ये बात

घोसी उपचुनाव में राजभर चौहान और निषाद समीकरण फेल हो गया. इसकी क्या वजह रही इस सवाल के जवाब पर राजभर ने कहा कि, ‘हम लोगों ने पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ी और जनता का जो जनादेश है उसका हम लोग पालन करते हैं. जो कमियां रह गई हैं, उन कमियों का अध्ययन करके उसको दूर करके 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.’ आपको किससे से खतरा है, इस सवाल के जवाब पर कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी के गुंडे जिस तरीके से अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं और खुद अखिलेश शिवपाल बोल रहे हैं कि दल बदलू है. दो दल हम बदले तो दल बदलू. आठ दल वह बदले तो वह अपने को दल बदलू नहीं कह रहे हैं. कमजोरी के ऊपर उंगली सब लोग उठाते हैं. ‘

वहीं घोसी उपचुनाव के पहले अपने बयान कि नतीजे वाले दिन सपा ले लोग दिखाई नहीं देंगे…इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि, ‘बिल्कुल कहा था और आज भी कह रहा हूं. आने दीजिए टाइम. हम लोग जो कमी रह गई है. उसको दूर करके मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे.’

    follow whatsapp