'बीजेपी ऑफिस से चल रहे हैं अखिलेश...', ओपी राजभर ने सपा प्रमुख पर किया बड़ा दावा

यूपी तक

• 03:30 PM • 20 Feb 2024

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव और स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की बात करते हुए जोरदार हमला बोला है. 

UPTAK
follow google news

Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं.  लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया अलायंस को यूपी में एक और बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं बन पाई है और अब दोनों पार्टियों की राहें अलग नजर आ रही हैं. इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव और स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की बात करते हुए जोरदार हमला बोला है. 

यह भी पढ़ें...

अखिलेश पर राजभर ने बोला हमला

मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने  कहा कि, 'अखिलेश जी हट कर के सेवा करने वाले हैं, ये अकेले चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे, ये दिल्ली से गर्वन हो रहे हैं ना, ये दिल्ली बीजेपी केंद्रीय कार्यालय से चल रहे हैं' सपा के राज्यसभा उम्मीदवारों बहाने अखिलेश यादव को घेरते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये समाजवादी की बात करते हैं, PDA की बात करते हैं पर जब उन्हें देने की बारी आती है तो वो उम्मीदवार किसी और को बनाते हैं. मुसलमानों का वोट तो उन्हें सबसे पहले चाहिए पर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाएंगे.' 

सपा को लगे कई झटके

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया अलायंस को यूपी में एक और बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत टूट गई है. इससे पहले  पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा उन्होंने विधान परिषद की सीट से भी त्यागपत्र दे दिया है. सपा से इस्तीफा देते हुए स्वामी ने अखिलेश को एक पत्र भी लिखा.

    follow whatsapp