कल रात अपनी काशी में हुए कामों को देखने निकल पड़ा, बनारस प्रदेश को नई दिशा दे रहा: PM मोदी

यूपी तक

• 11:39 AM • 14 Dec 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर को वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव और 5101 कुंडीय विश्व शांति…

UPTAK
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर को वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव और 5101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ कार्यक्रम को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

इस दौरान उन्होंने कहा, “आज देश का मंत्र है- ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’. आज देश ‘मैं’ के भाव से उठकर राष्ट्र के भाव को आत्मसात कर रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज आप सभी से कुछ संकल्प लेने का आग्रह करना चाहता हूं. ये संकल्प ऐसे होने चाहिए, जिसमें सद्गुरु के संकल्पों की सिद्धि हो और जिसमें देश के मनोरथ भी शामिल हों. ये ऐसे संकल्प हो सकते हैं जिन्हें अगले दो साल में गति दी जाए, मिलकर पूरा किया जाए.”

उन्होंने कहा, “जैसे एक संकल्प हो सकता है- हमें बेटी को पढ़ाना है, उसका स्किल डवलपमेंट भी करना है. अपने परिवार के साथ साथ जो लोग समाज में जिम्मेदारी उठा सकते हैं, वो एक दो गरीब बेटियों के स्किल डवलपमेंट की भी जिम्मेदारी उठाएं. एक और संकल्प हो सकता है पानी बचाने को लेकर. हमें अपनी नदियों को, गंगा जी को, सभी जलस्रोतों को स्वच्छ रखना है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं तो इससे पूरे देश के विकास का रोड-मैप भी बन जाता है. देश भर से आप काशी में अपनी शृद्धा, विश्वास, उर्जा और असीम संभावनाएं लेकर आए हैं. जब आप काशी से जाएंगे तो बहुत कुछ लेकर जाएंगे.”

उन्होंने कहा कि आज जब विदेश से लोग काशी में आते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से लेकर शहर तक सब बदला-बदला सा दिखता है.

पीएम मोदी ने कहा,

“काशी में विकास का लाभ पर्यटन के साथ-साथ कला क्षेत्र को भी मिलेगा. काशी के कौशल को नई ताकत मिल रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई सुविधाओं के साथ काशी मेडिकल हब के रूप में विकसित हो रहा है.”

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा, “कल रात 12-12.30 बजे बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला, मैं अपनी काशी में जो काम चल रहा है, जो काम हुए हैं उन्हें दिखने निकल पड़ा था. काशी में कितने ही लोगों से मेरी बात हुई. स्टेशन का भी कायाकल्प हो चुका है. बनारस देश को नई दिशा दे रहा है.”

उन्होंने कहा, “2014-15 के मुकाबले 2019-20 में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी तक हो गई है और हवाई पर्यटकों की संख्या 30 लाख तक पहुंच गई है. अगर इच्छाशक्ति हो तो परिवर्तन आ सकता है.”

पीएम मोदी ने कहा, “सद्गुरु सदाफलदेव जी ने समाज के जागरण के लिए विहंगम योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यज्ञ किया था. आज वह संकल्प बीज हमारे बीच एक वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने खड़ा है.”

उन्होंने कहा कि हमारा देश इतना अद्भुत है कि यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई ना कोई संत विभूति समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती है.

पीएम ने कहा कि आज जब हम पूरी दुनिया को योग दिवस मनाते हुए, योग का अनुसरण करते हुए देखते हैं तो लगता है कि सद्गुरु का आशीर्वाद फलिभूत हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “स्वाधीनता संग्राम के समय सद्गुरु ने हमें मंत्र दिया था- स्वदेशी का. आज उसी भाव में देश ने अब ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ शुरू किया है. आज देश के स्थानीय व्यापार-रोजगार को, उत्पादों को ताकत दी जा रही है, लोकल को ग्लोबल बनाया जा रहा है.”

काशी में जब टोपी और चुनरी पहनाने के लिए रोक ली पीएम मोदी की गाड़ी, जानें फिर क्या हुआ

    follow whatsapp